बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: नगर निकाय चुनाव कराने की मांग को लेकर धरना पर बैठे BJP सांसद सिग्रीवाल

बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal Election In Bihar) पर रोक लगी हुई है. इस बीच छपरा में बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने नगर निकाय चुनाव कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

छपरा में धरना पर बैठे BJP सांसद जनार्दन सिग्रीवाल
छपरा में धरना पर बैठे BJP सांसद जनार्दन सिग्रीवाल

By

Published : Oct 17, 2022, 7:54 PM IST

सारण(छपरा):नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और बिहार की महागठबंधन सरकार आमने-सामने है. बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोल रही है. सोमवार को महाराजगंज से बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (BJP MP Janardan Singh Sigriwal) ने छपरा में नगर निकाय चुनाव कराने की मांग को लेकर धरना दिया और जमकर नीतीश कुमार पर तीखे वार किए. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश मनमानी कर रहे हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अनदेखी की है. जिसका परिणाम यह हुआ कि चुनाव स्थगित करना पड़ा.


यह भी पढ़ें:संजय जायसवाल बोले- निकाय चुनाव को लेकर सरकार जल्द ले निर्णय, 17अक्टूबर को BJP देगी धरना

'चुनाव स्थगित होने से उम्मीदवार निराश': उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव स्थगित होने से उम्मीदवार काफी निराश हैं. चुनाव नामांकन की सारी प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी थी. काफी सारे लोगों ने नामांकन कर भी दिया था. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जिन उम्मीदवारों का चुनाव में अब तक जो भी पैसे खर्च हुआ है, उतना राशि सीएम अपने निधि से तत्काल से दें. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आयोग बनाने का निर्देश बिहार सरकार को दिया था. बिहार के मुख्यमंत्री ने इसे अनदेखा कर दिया.

यह भी पढ़ें:बिहार में आरक्षण पर फिर सियासत: SC जाने की तैयारी में JDU, तो बीजेपी बोली- नहीं होगा कोई फायदा

सांसद ने की जल्द चुनाव कराने की मांग: उन्होंने आगे कहा कि सीएम नीतीश कुमारर जल्दबाजी में चुनाव कराना चाहते थे. ऐसे में हाईकोर्ट ने चुनाव को स्थगित करने का फैसला सुनाया. ये सब इसलिए हुआ, क्योंकि मुख्यमंत्री ने आरक्षण को लेकर आयोग का गठन नहीं किया. बीजेपी सांसद ने सीएम से तत्काल आयोग बनाकर चुनाव कराने की मांग की है. धरना प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के कई नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. जिन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

"नीतीश कुमार की जो सरकार और उसकी जो व्यवस्था है, उनके जो आरक्षण को लेकर जो नीति है और जनता के साथ हो रही धोखाधड़ी के खिलाफ बीजेपी ने धरना प्रदर्शन किया है. बीजेपी हमेशा आरक्षण के पक्षधर रही है, चाहे वो अभी का बीजेपी हो या जनसंघ के जमाने का. दलित, शोषित, पिछड़ा के साथ सवर्ण वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी आरक्षण का लाभ मिले"- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details