बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा सदर अस्पताल में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लगवाया कोरोना का टीका

छपरा सदर अस्पताल में महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कोरोना का टीका लगवाया. इस दौरान उन्होंने भारत के वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी. और स्वदेशी कोरोना वैक्सीन को पूरी तरह से सुरक्षित बताया.

By

Published : Mar 3, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 4:31 PM IST

maharajganj mp janardan singh sigriwal
maharajganj mp janardan singh sigriwal

सारण(छपरा): आज महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कोरोना का टीका लिया. और स्वदेशी वैक्सीन को पूरी तरह से सुरक्षित बताया.

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लगवाया कोरोना का टीका

यह भी पढ़ें-जमीन विवाद निपटारे में अब ग्राम चौकीदारों की ली जाएगी मदद, बैठक का प्रतिवेदन पोर्टल पर होगा अपलोड

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लगवाया टीका
छपरा सदर अस्पताल में सिविल सर्जन मधेश्वर झा की देखरेख में पंक्ति में लगकर सिग्रीवाल ने अपनी बारी आने पर वैक्सीन का टीका लिया. टीकाकरण के बाद महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पत्रकारों को बताया कि टीका लेने के बाद एक सुरक्षा कवच सा अनुभव एवं अनुभूति हो रही है.

टीकाकरण का तीसरा चरण जारी
जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने टीकाकरण के बाद कहा कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसमें आम जनों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.

Last Updated : Mar 3, 2021, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details