छपरा: बिहार के छपरा में आवासीय जमीन को किसानों की जमीन बताकर मुआवजा दिया जा रहा है. इसको लेकर भू-स्वामियों के बीच आक्रोश दिखा है. उन्होंने शेरपुर दिघवारा पुल के लिए भूमि अधिग्रहण मामले में ऑर्बिटेसन याचिका दायर की गई है. वहीं, सारण आयुक्त के यहां मामले को लेकर सुनवाई भी शुरू हो गई है.
आंदोलन की तैयारी में जुटे भू-स्वामी:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के दिघवारा शेरपुर दिघवारा सिक्स लेन पुल के उतरी भाग में मौजूद वैसे आवासीय मुख्य सड़क जिनका गजट और उनका नोटिस गलत तरीके से कृषि का बताकर दिया गया है. उनके द्वारा कोर्ट में याचिका दायर की गई है. बताया जा रहा कि दिघवारा नगर पंचायत के आवासीय मुख्य सड़क की जमीनों को नगर पंचायत की ग्रामीण सड़क बताकर कृषि भूमि के दर से मुआवजा देने का नोटिस भू अर्जन विभाग द्वारा भेजा गया है.
आवासीय सड़क की दर से मिले मुआवजा:वहीं, भूृ-माफियाओं ने सरकार द्वारा निर्धारित आवासीय मुख्य सड़क की दर से मुआवजा दिलवाने के लिए सारण आयुक्त के यहां ऑर्बिटेसन याचिका दाखिल किया है. वहीं लगभग दर्जन भर भू-स्वामियों द्वारा मुआवजा प्राप्ति के लिए आंदोलन की तैयारी की जा रही है.
एकजुट दिखाई दे रहे भू-स्वामी: इस मामले को लेकर सभी भू-स्वामी एकजुट दिखाई दे रहे है. सभी का अधिकारियों और संबंधित निर्माण कंपनी के प्रति आक्रोश है. वहीं, संबंधित भू-स्वामियों का कहना है कि उक्त पुल के लिए भूमि का अधिग्रहण रिविजनल सर्वे द्वारा चिन्हित किया गया था. तब लगभग 22 फिट से 45 फिट चौड़ाई की सड़क से सटी हुई ही भूखंड का अधिग्रहण होना था. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.