सारण: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का ऑफिस बीएमसी द्वारा जबरन तोड़े जाने के खिलाफ रविवार को जिले के नगर पालिका चौक पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और संजय राउत का पुतला जलाया. इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक विरोध मार्च निकाला जो शहर के मुख्य सड़कों और चौक चौराहे से होते हुए नगर पालिका चौक पहुंचा.
सारण: करणी सेना ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे और संजय राउत का फूंका पुतला
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का ऑफिस बीएमसी द्वारा तोड़े जाने के खिलाफ करणी सेना ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और संजय राउत का पुतला जलाया.
वहीं करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में जरा भी नैतिकता बची है तो इस्तीफा दें. उन्होंने कहा कि उन पर सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का मुकदमा चलना चाहिए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीबीआई केस की जांच कर रही है. सबकुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
बदले की भावना से की गई कार्रवाई
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि लोकतंत्र में बोलने का अधिकार सभी को है. एक महिला ने जब विरोध किया तो उसके साथ बदले की भावना से उसका ऑफिस तोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि आज मुम्बई में डॉन दाऊद इब्राहिम की करोड़ों की संपति जो अवैध रूप से बनाई गई है उसे तोड़ने की हिम्मत महाराष्ट्र सरकार नहीं जुटा पा रही है. लेकिन एक अभिनेत्री का कार्यालय आनन फानन में तोड़ दिया गया.