सारणः बिहार के सारण में महाराजगंज के भाजपा सांसदजनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सोनपुर में बैंक लूट और हत्या के मामले में गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि बिहार में एक बार फिर जंगलराज आ गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. सिग्रीवाल ने कहा कि सोनपुर एसडीपीओ इस मामले में पूरी तरह से दोषी हैं. सांसद ने कहा कि यह 1 दिन की घटना नहीं है, इसकी बकायदा रेकी की गई होगी, उसके बाद इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःLand For Job Scam: 'ये तो होना ही था, ED-CBI कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं'- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
Chapra News: 'बिहार में जंगलराज की वापसी, छपरा PNB में 12 लाख की लूट मामले में SDPO दोषी'- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
छपरा पीएनबी में दिनदहाड़े 20 लाख की लूट मामले पर भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने चिंता जताई है, उन्होंने कहा कि आए दिन बिहार में लूट हत्या और अन्य अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. सरकार इस पर लगाम लगाने में पूरी तरह असफल है. उन्होंने इस घटना में में मारे गए दो होमगार्ड जवानों के परिजनों को सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है.
20 लाख रुपये का मुआवजे की मांगःभाजपा सांसद ने इस घटना में मारे गए दोनों होमगार्ड जवान के परिजनों को सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपये का मुआवजा साथ ही अन्य सुविधाएं देने की मांग की है. सांसद ने अपने बयान में कहा है कि सोनपुर एसडीपीओ केवल बालू और दारू की अवैध वसूली में लगा हुआ है और कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है, इस एसडीपीओ को अविलंब बर्खास्त किया जाए और इसकी संपत्ति की जांच की जाए.
"जंगलराज की वापसी हो गई है. कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. इतनी बड़ी लूट की घटना हो जाती है, पुलिस को खबर नहीं रहती. घटना में होमगार्ड जवानों की मौत हुई है, उनके परिजनों को सरकार सभी सुविधा अविलंब उपलब्ध कराए और सोनपुर एसडीपीओ को तुरंत बर्खास्त किया जाए"-जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,भाजपा सांसद
2 होमगार्ड जवानों की मौतःगौरतलब है कि कल सारण के सोनपुर में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पास स्थित पीएनबी में दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक में लूट की और करीब 12 लाख रुपये नगद लेकर बाइक से फरार हो गए. इस क्रम में 2 होमगार्ड जवानों जो कैश बचाने के लिए अपराधियों से भिड़ गए थे, उन्हें गोली मार दी, जिससे एक जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे होमगार्ड जवान को पीएमसीएच भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दोनों होमगार्ड जवानों की आत्मा की शांति के लिए कामना की है और कहा है कि राज्य सरकार शहीद होमगार्ड जवानों के परिजन को सभी सुविधा अविलंब उपलब्ध कराए.