सारण: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन का दौर लगातार जारी है. जिले के छपरा 118 विधानसभा से बजरंग दल के पूर्व प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता ने गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
सारण: छपरा से निर्दलीय प्रत्याशी राहुल मेहता ने किया नामंकन
जिले के छपरा 118 विधानसभा से बजरंग दल के पूर्व प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता ने गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
इस दौरान सैकड़ों समर्थक अनुमंडल कार्यक्रम के बाहर घंटों इंतजार करते रहे. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि छपरा विधानसभा में भाजपा विधायक ने 5 वर्षों में कोई भी जनकल्याणकारी कार्य नहीं किया है. जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है.
स्थानीय मुद्दों के साथ चुनाव में उतरे राहुल मेहता
समर्थकों ने कहा कि इन्ही स्थानीय मुद्दों को लेकर बजरंग दल के पूर्व प्रांतीय संयोजक रहे राहुल मेहता चुनाव मैदान में उतरे हैं. अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने जा रहे राहुल मेहता ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वो छपरा को सुंदर, स्वच्छ और बेहतर शिक्षा व्यवस्था देने का काम करेंगे.