बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में नवविवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस

सारण के अमनौर में नवविवाहिता की मौत हो गयी थी. इस मामले में लड़की के पिता ने अपने दामाद सहित पांच लोगों के विरूद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

महिला की हत्या
महिला की हत्या

By

Published : Feb 7, 2021, 12:12 PM IST

सारणः जिले के अमनौर में शादी के 9 माह बाद ससुराल में विवाहिता की मौत हो गयी. जिसमें लड़की के परिजनों का आरोप है कि दहेज न मिलने पर ससुरालवालों ने हत्या की है. इस मामले में लड़की के पिता ने ससुरालवालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डायरिया से मौत की मिली थी सूचना
जानकारी के मुताबिक, 5 फरवरी को छपरा के छत्रधारी बाजार के रहने वाले बलवंत राय सूचना मिली कि उनकी लड़की की मौत डायरिया से हो गई. सूचना के मिलने पर तत्काल वह बेटी के ससुराल पहुंचे तो घर पर कोई भी नहीं थी. पुलिस के साथ जब वे घाट पर पहुंचे तो देखा कि लड़की का कपड़ा बिखरा हुआ था और लाश को जला दिया गया था. जिस पर उन्होंने पांच लोगों के विरूद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया.

पैसा और सामान न देने पर ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित
बता दें कि छपरा के छत्रधारी बाजार के रहने वाले बलवंत राय ने अपनी बेटी की शादी अमनौर के धर्मपुर जाफर पंचायत में वकील राय के पुत्र अर्जुन राय के साथ हुई थी. शादी में लाखों का दान-दहेज भी दिया था. लड़की के पिता ने बताया कि बाढ़ के दौरान लड़के पक्ष के सभी लोग कई दिनों तक उनके घर रहे और बाढ़ समाप्त होने के बाद घर गये. यहां से जाने के बाद दहेज में 2 लाख रुपये, टीवी और गोदरेज की मांग करने लगे. पैसा और सामान न देने पर लड़की को प्रताड़ित करते थे.

ये भी पढ़ें- दहेज नहीं मिलने पर पति ने पत्नी की कर दी पीट-पीटकर हत्या, शिकायत पर FIR दर्ज

"इस मामले में लड़की के पिता ने अपने दामाद, उसकी बहन, मां और भाई समेत पांच लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है." -विश्व मोहन राम, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details