सारण:राज्य में शराबबंदी कानून के लागू होने के बावजूद भारी मात्रा में शराब दूसरे राज्यों से बिहार लाई जा रही है. उत्पाद विभाग पुलिस लगातार गुप्त सूचनाओं के आधार पर इन वाहनों को पकड़ने की कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला मशरक थाना क्षेत्र का है जहां उत्पाद विभाग ने टाटा सफारी से भारी मात्रा में शराब बरामद की है.
ये भी पढ़ें:उपेंद्र कुशवाहा की दूसरी बार होगी घर वापसी, जदयू में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
गाड़ी में तहखाना बनाकर रखी गई थी शराब
छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के एसएच 73 पर बनसोइ गांव के समीप मशरक मलमलिया मुख्य मार्ग पर उत्पाद बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक टाटा सफारी से भारी मात्रा शराब बरामद की गई. जांच के दौरान पता चला कि टाटा सफारी गाड़ी में विशेष रूप से तहखाना बनाया गया था जिसे ऊपर से देखकर कोई यह नही कह सकता था कि इसके अंदर भारी मात्रा में शराब छुपाकर ले जाया जा सकता है. उत्पाद विभाग की टीम ने जब बारिकी से देखा तो गुप्त तहखाना नजर आया, जब खोला गया तब उस जगह से अंग्रेजी शराब का जखीरा मिला.
इसे भी पढ़ें:पटना: राज्य में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा, राजधानी में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए
बरामद शराब की कीमत दो लाख रुपये
बरामद टाटा सफारी गाड़ी राजस्थान की है. वहीं, हरियाणा के दो व्यक्ति शराब की बड़ी खेप को लेकर आ रहे थे जिन्हें उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पंकज कुमार और साहिल अंकित है. टाटा सफारी से 432 बोतल, 166 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. जिसकी कीमत करीब दो लाख रूपये बताई जा रही है.