सारण:बिहार में शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. लगातार शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling In Bihar) हो रही है. इसको लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सारण में 50 लाख रुपये की शराब की जब्ती (50 Lakhs Liquor Recovered In Saran) की है. छापेमारी के दौरान पंजाब के पटियाला का रहने वाला हाइवा चालक सतनाम सिंह गिरफ्तार हुआ है.
ये भी पढ़ेंःCJI एनवी रमना की शराबबंदी कानून पर टिप्पणी पर बोली JDU, कहा- 'ये बयान उचित नहीं
स्टोन चिप्स लदे हाइवा में शराब को छिपाकर लाया जा रहा था. उत्पाद निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि डोरीगंज थाना अंतर्गत एक हाइवा से शराब की तस्करी की जा रही है. उसके बाद सारण के उत्पाद विभाग की टीम ने वाहनों की चेकिंग शुरू की. आरा-छपरा पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान आरा की तरफ से आ रहे एक हाइवा को रोकने का प्रयास किया गया.
ये भी पढ़ें :चीफ जस्टिस एन वी रमना की शराबबंदी कानून पर टिप्पणी का पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता ने किया समर्थन