बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दारोगा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर होमगार्ड यूनियन का प्रदर्शन, गोली मारने का लगा है आरोप

सारण में एक होमगार्ड पर गोली चलाए जाने के विरोध में होमगार्ड एसोसिएशन की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दारोगा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए नहीं तो आंदोलन होगा.

Demand for arrest of the inspector
दारोगा की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Sep 22, 2020, 7:44 PM IST

सारण(छपरा):जिले के मशरख थाने के एक एएसआई की ओर से होमगार्ड के जवान को गोली मारने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. होमगार्ड यूनियन ने इस मामले में कहा कि हमारे साथी पर गोली चलाने वाले दारोगा को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और उन पर मुकदमा चलाए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सारे होमगार्ड के जवान धरना और प्रदर्शन करेंगे. साथ ही जरुरत पड़ी तो सड़को पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

होमगार्ड के जवानों ने कियाप्रदर्शन
वहीं, इस घटना के बाद छपरा में पुलिस और होमगार्ड के जवानों के बीच तलवारें खीच गयी है. होमगार्ड के जवानों का आरोप है कि पुलिस उस एएसआई को बचाने का पूरा प्रयास कर रही है. इस मामले को दबाने क़े लिए होमगार्ड के जवान के हमले के मामले मे अभी तक किसी भी तरह का केस नहीं किया गया है. वहीं, घायल होमगार्ड के जवान अशोक ने बताया की गोली लगने के बाद उसको अस्पताल न ले जाकर मशरख थाने में ही मलहम पट्टी की गई. इसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. इससे यह स्पष्ट है कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.

दारोगा की गिरफ्तारी की मांग
घटना के बाद से होमगार्ड के जवानों में काफी गुस्सा है और उन्होने पुलिस अधीक्षक सारण धूरत सयाली सांवलाराम से मिलकर जल्द से जल्द दोषी दारोगा हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं, मंगलवार को छपरा में होमगार्ड यूनियन के नेताओं ने कहा कि दोषी दारोगा की गिरफ्तारी की मांग करते हैं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेगें. घायल होमगार्ड जवान की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details