सारण:बिहार के छपरा सदर प्रखंड में फायरिंग (Firing in Saran) से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.छपरा सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अचानक गोलीबारी (Firing in Chapra Sadar Block Headquarters) के बाद, भगदड़ मच गई. परिसर में जाति, आय, आवासीय और अन्य कामों से पहुंचे लोगों ने इधर-उधर छिपने के साथ-साथ कार्यालय कक्ष के अन्दर भाग कर अपनी जान बचाई. घटना गुरूवार दोपहर की बताई जा रही है. उस वक्त सदर सीओ मुख्यालय परिसर से बाहर थे.
ये भी पढ़ें-रंगदारी का ऑडियो वायरल होते MLA सत्येंद्र यादव पर भड़के लोग.. सड़क पर उतरकर फूंका पुतला
छपरा सदर प्रखंड मुख्यालय में फायरिंग: मिली जानकारी के अनुसार, छपरा सदर प्रखंड परिसर में फायरिंग के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद कुमार विभूति मुख्यालय परिसर स्थित अपने आवास पर दोपहर का भोजन कर रहे थे. तभी परिसर में अचानक फायरिंग की आवाज हुई, जिसके बाद लोग भागने लगे. गोलीबारी की तत्काल सूचना सारण एसपी को देने के साथ-साथ कर्मियों ने नगर थाने और मुफ्फसिल पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.