बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घरों में पढ़ी गई ईद की नमाज, लोग शारीरिक दूरी बनाकर दे रहे शुभकामनाएं

लोग भी प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने-अपने घरों में ईद मना रहे हैं. इस दौरान सेवइयां सहित कई प्रकार के पकवान भी बनाए गए हैं.

सारण
सारण

By

Published : May 25, 2020, 12:18 PM IST

सारणः बिहार सहित पूरे देश में आज ईद मनाई जा रही है. छपरा में भी लोगों ने अपने-अपने घरों में ईद की नमाज पढ़ी. शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए एक-दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दे रहे हैं. दुकानों पर भी ज्यादा चहल-पहल नहीं दिख रही है.

जगह-जगह की गई पुलिस की तैनाती

प्रशासन ने की थी अपील
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील किया था कि इस बार की ईद सादगीपूर्ण तरीके से मनाएं. मस्जिद या सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने के बजाए अपने-अपने घरों में नमाज अदा करें. साहेबगंज की बड़ी जामा मस्जिद और खनुआ की मस्जिद में इसके लिए नोटिस भी चिकपाए गए थे.

पेश है रिपोर्ट

लोग घरों में मना रहे ईद
मुस्लिम समाज के लोग भी प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने-अपने घरों में ईद मना रहे हैं. इस दौरान सेवइयां सहित कई प्रकार के पकवान भी बनाए गए हैं. इधर, पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. इसके अलावा प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details