सारण(छपरा):बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए गृह विभाग ने सूबे में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का आदेश जारी किया है. जिले में लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. साथ ही सभी दुकानें भी बंद रही और जाम वाली सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ भी काफी कम दिखी.
लॉकडाउन का समर्थन
डीएम सुब्रत कुमार सेन छपरा में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने इसका पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं. शहर में जरूरी काम से ही कुछ लोग घरों से निकले. शहरवासियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए लॉकडाउन का समर्थन किया है.
सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा परिवार के भरण पोषण में दिक्कत
वहीं, गरीब मजदूर तबके के लोगों को इससे फिर से परेशानी झेलनी पड़ेगी. मजदूरों ने बताया कि काम बंद हो जाने पर परिवार के भरण पोषण में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. दुकानदार ने बताया कि लॉकडाउन से कोई फायदा नहीं है. इसकी जगह सरकार को मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना चाहिए था.
रेल और हवाई जहाज की सुविधा रहेगी जारी
एक राहगीर ने बताया कि सरकार का यह फैसला बिल्कुल सही है. इससे कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी. लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान के दुकानों को दो पालियों में खोलने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा रेल और हवाई जहाज की सुविधा जारी रहेगी. वहीं, बसों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है.