सारण: विधानसभा चुनाव को लेकर अन्य पार्टियों के साथ साथ विकासशील इंसान पार्टी ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मिशन 2020 को लेकर वीआईपी की प्रमंडलीय स्तर की बैठक प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में सारण प्रमंडल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
सारण: VIP में अति पिछड़ा वर्ग से चुना जाएगा प्रत्याशी, बैठक में लिया गया निर्णय
मिशन 2020 को लेकर वीआईपी की प्रमंडलीय स्तर की बैठक प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में सारण प्रमंडल के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर तैयारी करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पार्टी की नींव बूथ स्तर के सजग कार्यकर्ता होते हैं. वे जितनी मजबूती से पार्टी का क्रियाकलाप को जन-जन तक पहुंचाएंगे, पार्टी से लोगों का जुड़ाव बढ़ेगा. तब ही पार्टी मजबूत होगी. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सारण जिला में पार्टी की ओर से महागठबंधन का प्रत्याशी किसी अतिपिछड़े वर्ग से होगा.
पार्टी के नेताओं ने फैसले का किया समर्थन
राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस निर्णय का उपस्थित लोगों ने समर्थन किया. इस आशय की जानकारी विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार महतो ने दी. मौके पर मौजूद प्रदेश सचिव ने बताया कि पार्टी का निर्णय सराहनीय है.