छपरा:संरक्षा निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडे (DRM Ramashray Pandey) ने बुधवार को स्पेशल ट्रेन से थावे-गोपालगंज-छपरा रेल खण्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक (DRM Inspected Chhapra Railway Station) ने छपरा रेलवे स्टेशन पर स्थित रनिंग रूम का निरीक्षण कर लोको पाइलट और गार्ड को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली और कई निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें:वाराणसी रेल प्रबंधक ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
डीआरएम ने थावे रेलवे स्टेशन का बारिकी से जायजा लिया. जहां रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुख सुविधाएं, रेलवे आवासीय कालोनी, कर्मचारियों के रनिंग रूम, माइनर ब्रिज और स्टेशन पर गाड़ियों के संरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीकृत स्टेशन पैनल, रिले रूम, काउंटर, अनुरक्षण रजिस्टर, फेसिंग/ट्रेलिंग पॉइंट और क्रासिंग का भी निरीक्षण किया.