छपरा: मशरक के बनसोई गांव के पास स्थित उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट से एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. बता दें कि पिकअप वैन में गुप्त तहखाना बनाकर भारी मात्रा में शराब ले जायी जा रही थी.
इसे भी पढ़ें:अक्षरा सिंह का भोजपुरी होली सॉन्ग 'सखी के मरदा उरवलस गरदा' यूट्यूब पर हो रहा Viral
71 कार्टन शराब बरामद
उत्पाद विभाग की टीम ने पिकअप वैन को रोक कर तलाशी ली, लेकिन पूरी तरह से खाली था. वहीं जब अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर इस वैन की दोबारा सघन जांच की तो पता चला कि गुप्त तहखाना बनाकर करीब 71 कार्टन शराब रखा हुआ है. बता दें कि यह शराब यूपी से छपरा के सोनपुर ले जाया जा रहा था.
ड्राइवर की गिरफ्तारी
गौरतलब है कि होली और पंचायत चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग और शराब कारोबारियों के बीच लुका-छिपी का खेल चल रहा है. बिहार शराब माफियाओं का एक बड़ा हब बन चुका है, इसलिए बड़ी मात्रा में बिहार के सटे अन्य राज्यों से शराब यहां लाई जा रही है. लेकिन उत्पाद विभाग भी चौकस और पैनी नजर रख रहा है. साथ ही गाड़ियों को लगातार जब्त करने की कार्रवाई कर रहा है. इस मामले में एक ड्राइवर की भी गिरफ्तारी की गई है.
ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1554 लोगों की मौत
जब्त शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये आसपास की है. इस महीने की यह 17वीं छापेमारी की गई है. अब तक करीब 75 लाख की शराब पकड़ी जा चुकी है.-रजनीश कुमार,उत्पाद अधीक्षक