सारण(जलालपुर):दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर व पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह की पुत्री डॉ. सीमा शर्मा ने पटना एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश सिंह के शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिया. डॉ. शर्मा ने भावुक होकर कहा कि रूपेश हमारे छोटे भाई के सामान थे. उनकी हत्या की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है.
रूपेश हत्याकांड की सच्चाई का पुलिस जल्द पता लगाए - डॉ. सीमा शर्मा
पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह की बेटी डॉ. सीमा शर्मा ने रूपेश सिंह को श्रद्धांजलि दिया. उसके बाद परिवार से हालचाल जाना. डॉ. सीमा शर्मा ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द सच्चाई का पता लगा कर अपराधियों को गिरफ्तार करे.
रूपेश की मौत सारण के उभरते युवा नेतृत्व की हत्या
डॉ. सीमा ने कहा कि रूपेश की हत्या सारण के उभरते हुए युवा नेतृत्व की हत्या है. रूपेश सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. उनमें कुशल नेतृत्व करने की क्षमता थी. वे बहुत ही मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यक्तित्व थे. कोरोना संकटकाल में रूपेश कोरोना योद्धा के रूप में काफी सक्रिय थे. ऐसे सामाजिक व्यक्ति की हत्या से राज्य के लोग दुःखी एवं चिंतित हैं.
पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इंटरलॉकिंग की वजह से 17-30 जनवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, जानें ट्रेनों का शेड्यूल
सच्चाई का पता लगाए पुलिस
डॉ. सीमा ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द सच्चाई का पता लगा कर अपराधियों को गिरफ्तार करे. उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.