छपरा जहरीली शराब कांड पर जिला प्रशासन की प्रेस कॉन्फ्रेंस छपरा: बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से 40 मौतों का आंकड़ा पार कर गया (Chhapra Hooch Tragedy) है. जबकि जिला प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 26 लोगों के मौत की पुष्टि की है. डीएम राजेश मीणा ने बताया कि अब तक 26 लोगों की मौत संदिग्ध पदार्थ पीने की वजह से हुई है. सूचना के बाद से त्वरित कार्रवाई करते हुए 51 लोगों को पकड़ा जा चुका है. छापेमारी में 692 लीटर शराब को बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मशरक के एसएचओ रितेश मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है. जबकि एक चौकीदार को भी सस्पेंड किया गया है. मरहौरा डीएसपी के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है.
ये भी पढ़ेंः'शराब पीना बुरा, जो पियेगा वो मरेगा'.. छपरा शराब कांड पर बोले CM नीतीश
''मौके पर डॉक्टर और पैरामेडिकल की टीम पहुंचकर काम कर रही है. रात को जो डेड बॉडी अस्पताल पहुंची थी उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. अभी भी लगातार पोस्टमार्टम किया जा रहा है. मशरक थाना क्षेत्र में संदिग्ध पदार्थ के पीने से 26 लोगों की मौत हुई है. 10 लोगों का इलाज चल रहा है. इसमें 2 लोगों को पीएमसीएच रेफर किया गया है. मौके वाली जगह पर जिला प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. वहां कुछ लोगों ने शराब पीने की शिकायत की थी. हमारी लोगों से गुजारिश है कि ऐसे लोग बाहर आएं जो कहीं छिपकर इलाज करा रहे हैं.''- राजेश मीणा, जिलाधिकारी, सारण
अब तक 40 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब से संदिग्ध मौत: जिला प्रशासन ने बताया कि ज्यादातर लोगों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है. कुछ का अभी भी जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता चलेगा. 26 लोगों मौत संदिग्ध पदार्थ पीने की वजह से हुई है. स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि तीन शवों का परिजनों ने खुद से अंतिम संस्कार कर दिया है. कई गंभीर रूप से बीमार लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल और पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि मंगलवार को दोपहर में शराब पीने के बाद शाम को पीड़ितों की तबीयत बिगड़ने लगी थी. लोगों का ये भी कहना है कि सभी ने शराब पी थी. इसके बाद उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. थोड़ी देर बाद से आंखों से दिखाई देना बंद हो गया.
डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठितः घटना के बाद छपरा में अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्त में लेने के लिए एसपी संतोष कुमार ने मढ़ौरा डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की है. इसके अलावा दो और टीमों का गठन भी किया गया है. जिला प्रसासन के मुताबिक 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस छापेमारी के बाद से धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, सारण जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने और स्थानांतरण की अनुशंसा विभाग से की है.
''मशरक थाना क्षेत्र में जहरीली शराब का ज्यादा असर देखा गया है. वहां जांच के बाद लापरवाही का मामला सामने आने के बाद मशरक थाना इंचार्ज रितेश मिश्रा और एक चौकीदार को सस्पेंड किया है. एसडीपीओ को इस मामले की जांच सौंपी गई है.''- संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक, सारण