सारण: छपरा (Chapra) जिला मुख्यालय में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने सारण (Saran) जिले के राजस्व संग्रहण और विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक की. जहां उन्होंने जिले के राजस्व संग्रहण करने वाले सभी विभागों की एक-एक कर विस्तार से समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित पदाधिकारियों को राजस्व संग्रहण में और तेजी लाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें:अंडर-19 क्रिकेट कैंप की छपरा में शुरूआत, डिप्टी सीएम ने क्रिकेट खेलकर किया शुभारंभ
सारण जिले के विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न तरह की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के लिये पैसों की कोई कमी नहीं है. सभी कार्य को निर्धारित समय में संबंधित कार्य एजेंसी पूरा करें. वहीं छपरा शहर के जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु किए जा रहे प्रयासों की उपमुख्यमंत्री ने सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही छपरा शहर को उत्तम जल निकासी की व्यवस्था सुलभ हो जाएगी.
समीक्षा बैठक से पहले उपमुख्यमंत्री ने खनुआ नाले के निर्माण कार्य का मुआयना किया और शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए जिला पदाधिकारी की ओर से किये जा रहे कार्यों की सराहना की. वहीं उपमुख्यमंत्री ने नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहे नाली निर्माण कार्य की भी समीक्षा की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि वे जल्द ही विभाग से मुख्य अभियंता को संपूर्ण कार्यों के अनुश्रवण के लिए भेजेंगे.