बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री ने छपरा में की राजस्व संग्रहण और विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक

सारण जिले के छपरा जिला मुख्यालय में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद
विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद

By

Published : Aug 27, 2021, 7:17 AM IST

सारण: छपरा (Chapra) जिला मुख्यालय में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने सारण (Saran) जिले के राजस्व संग्रहण और विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक की. जहां उन्होंने जिले के राजस्व संग्रहण करने वाले सभी विभागों की एक-एक कर विस्तार से समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थित पदाधिकारियों को राजस्व संग्रहण में और तेजी लाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें:अंडर-19 क्रिकेट कैंप की छपरा में शुरूआत, डिप्टी सीएम ने क्रिकेट खेलकर किया शुभारंभ

सारण जिले के विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न तरह की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के लिये पैसों की कोई कमी नहीं है. सभी कार्य को निर्धारित समय में संबंधित कार्य एजेंसी पूरा करें. वहीं छपरा शहर के जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु किए जा रहे प्रयासों की उपमुख्यमंत्री ने सराहना करते हुए कहा कि जल्द ही छपरा शहर को उत्तम जल निकासी की व्यवस्था सुलभ हो जाएगी.

देखें ये वीडियो

समीक्षा बैठक से पहले उपमुख्यमंत्री ने खनुआ नाले के निर्माण कार्य का मुआयना किया और शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए जिला पदाधिकारी की ओर से किये जा रहे कार्यों की सराहना की. वहीं उपमुख्यमंत्री ने नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहे नाली निर्माण कार्य की भी समीक्षा की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि वे जल्द ही विभाग से मुख्य अभियंता को संपूर्ण कार्यों के अनुश्रवण के लिए भेजेंगे.

उपमुख्यमंत्री ने जिला पदाधिकारी से छपरा में बस पड़ाव के लिए जमीन चिन्हित कर विभाग को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान वहां उपस्थित विधायकों ने अपनी समस्या उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के सामने रखा. जिसे उन्होंने गंभीरता पूर्वक सुना और विधायकों उसका निराकरण कराने का आश्वासन दिया.

उन्होंने नगर आयुक्त को शहर में चल रहे हैं विकास हेतु चल रहे कार्यों का सघन अनुश्रवण कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. खनुआ नाले के निरीक्षण और बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विस्थापित दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश जिलाधिकारी को दिया है.

बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री के साथ जिलाधिकारी निलेश रामचन्द्र देवरे, विधायक गणों के साथ महापौर नगर निगम छपरा, नगर आयुक्त छपरा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, उपविकास आयुक्त छपरा, अपर समाहर्ता छपरा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी छपरा और जिले के वरीय पदाधिकारी गणों के साथ नगर परिषद और नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी गण एवं अभियंता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का दावा- 2024 के पहले समृद्ध होंगे पंचायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details