सारण:बिहार के छपरा में अपराधियों ने पूर्व जिला परिषद के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर हाई स्कूल के समीप एसएच 104 की है. मृत युवक आरा में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या, बचाने आए 2 बॉडीगार्ड को भी भूना
गोली मारकर युवक की हत्या: मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र उसरी चांदपुरा निवासी ग्रामीण चिकित्सक सह जिला पार्षद रहे ब्रजेश सिंह का पुत्र कुणाल सिंह (27 वर्ष) के रूप में की गई है. युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था. जैसे ही वो अमनौर के अपहर हाई स्कूल के समीप पहुंचा, अपराधियों ने उसे गोली मार दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मौके पर हुई युवक की मौत: घटना की सूचना मिलने के बाद अमनौर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मूर्छित पड़े कुणाल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने उसकी शिनाख्त की.
बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश: घटना के चश्मदीद रमेश राय ने बताया कि दो बाइक पर सवार युवक एक साथ जा रहे थे. जिसमें एक बाइक पर सवार युवक ने दूसरे बाइकसवार को गोली मार दिया और भाग निकला. जबकि घायल युवक अपनी बाइक को खड़ा कर रोड पार करने की कोशिश की. लेकिन वह सड़क पर ही गिर गया और दम तोड़ दिया.
किसी से नहीं था कोई विवाद: मृतक के पिता और तरैया के पूर्व जिला पार्षद ब्रजेश सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई. जिसके बाद वह सदर अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त किया. उन्होंने बताया कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश या विवाद नहीं है. घटना के कारण की जानकारी उन्हें नहीं है.
"हमें घटना की जानकारी पुलिस के दी. जिसके बाद हम सदर अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त किए. हमारा किसी के साथ कोई रंजिश या विवाद नहीं है. घटना क्यों हुई ये भी नहीं पता चल रहा है."-ब्रजेश सिंह, पूर्व जिला परिषद