पानापुर सारण:बिहार के सारणमें जन्म जन्मांतर के अटूट बंधन में बंधने वाले युगल जोड़ी को सालभर की जुदाई भी बर्दाश्त नहीं हुई. शादी से पहले ( bride and groom ran away from the marriage fixed ) लड़का अपनी मंगेतर को लेकर फरार हो गया. परिजनों एवं ग्रामीणों ने मंदिर में दोनों की शादी करानी पड़ी. बताया जाता है कि इसी वर्ष मई माह में रामपुररुद्र गांव निवासी सिकंदर सहनी के पुत्री संध्या की शादी इसी गांव के परमा सहनी के नाती एवं दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी पूजन सहनी के पुत्र बोलबम सहनी के साथ तय हुई थी एवं अगले वर्ष शादी की बात कही गयी थी.
ये भी पढ़ें : बीवी के सफेद बाल देखकर पति दूसरी शादी करने पहुंचा मंदिर, भनक लगते ही पुलिस ले आई पहली पत्नी
रामजानकी मंदिर में हुई शादी :शादी की तिथि निर्धारित होने से पहले ही गत आठ नवंबर को दोनों घर से फरार हो गए. सामाजिक लोकलाज के चलते युवती के पिता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अपनी पुत्री के बरामदगी की गुहार लगायी. पुलिसिया दबाव के कारण दोनों पानापुर पहुंचे. पानापुर बाजार स्थित रामजानकी मंदिर में स्थानीय थाने के एसआई रूपम कुमारी ने दोनों पक्षों के परिजनों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शादी संपन्न करायी गयी. वहीं इस शादी की चर्चा होती रही. लोगों का कहना था कि जब अभिभावक शादी तय कर ही दिए थे तो फिर इन्हें घर से भागने की जल्दबाजी क्यों थी.