सारण(छपरा):जिले के गरखा-मानपुर रोड में कुदरबाधा साई मंदिर के सामने रोड पर ईट पत्थर रखकर चंदा की वसूली की जा रही है. रात में रोड में ईट होने के कारण बाइक संचालक और अन्य चार पहिया वाहनों को गुजरने में काफी परेशानी हो रही है. रोड पर पत्थर होने के कारण मंगलवार की देर शाम बाइक संचालक अनियंत्रित होकर गिर गए. जिसकी वजह से वह घायल हो गए.
गरखा-मानपुर रोड को जाम कर वसूल रहे चंदा, आवागमन में हो रही परेशानी
सारण के गरखा-मानपुर रोड पर अवैध तरीके से ब्रेकर बनाकर चंदा वसूल किया जा रहा है. जिसको लेकर आये दिन रोड से गुजर रहे हर आने-जाने वाले लोगों से किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है.
सड़क जाम कर वसूल रहे चंदा
वहीं, मंदिर के सामने ईंट रखकर चंदा वसूल रहे युवक का विरोध करने पर मारपीट होने लगी. जिससे करीब आधे घंटे तक सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसकी वजह से आवागमन में राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मामले को बढ़ता देख मंदिर संचालक ने आकर बीच-बचाव किया. चंदा वसूल रहा युवक खुद को अफौर राजपाल टोला का निवासी बता रहा था.
अवैध तरीके से बनाया ब्रेकर
स्थानीय लोगों ने बताया कि रोड पर अवैध तरीके से ब्रेकर बनाकर चंदा वसूल किया जा रहा है. जिसको लेकर आये दिन रोड से गुजर रहे हर आने-जाने वाले लोगों से किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि माने तो रोड पर अवैध तरीके से चंदा वसूल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दिया है. फिर मनमाने तरीके से चंदा वसूल किया जाता है.