सारण: छपरा जंक्शन (Chhapra Junction) पर आरपीएफ (RPF) ने एक को अवैध टिकट (Illegal Ticket) और प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर द्वारा टिकट बनाने के संबंध में गिरफ्तार किया. छपरा आरपीएफ (Chhapra RPF) की टीम ने आज छपरा के हथुआ मार्केट (Hathua Market) में छापेमारी करते हुए अवैध ढंग से रेलवे के आरक्षित टिकटों का कारोबार करने वाले कारोबारी को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा मौके से फरार है.
यह भी पढ़ें -पटना में पिछले साल 3 करोड़ रुपये का अवैध ई-टिकट जब्त, कई लोगों की गिरफ्तारी
गिरफ्तार कारोबारी की पहचान साहिबगंज थाना निवासी राकेश कुमार पुत्र लाल बाबू के रूप में हुई है. जबकि फरार उक्त कैफे का संचालक की पहचान सरकारी बाजार आजाद रोड निवासी सर्वजीत कुमार पुत्र सत्य नारायण प्रसाद के रूप में हुई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मामले में बताया जा रहा है कि आरपीएफ ने छापेमारी कर हथुआ मार्केट छपरा स्थित सत्यम ट्रैवल्स रेलवे एवं ईयर ई टिकट आरक्षण केंद्र से आरोपी लाल बाबू को गिरफ्तार किया. जबकि कैफे का संचालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार उपरोक्त टिकटों को बनाने में अभियुक्तों द्वारा प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर और पर्सनल यूजर आईडी का इस्तेमाल किया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया.