सारण(छपरा): जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर छपरा-मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर बस और मिनी ट्रक के बीच टक्कर हो गई. टक्कर में कई लोग घायल हो गए. घायलों में आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण दोनों वाहनों में टक्कर हुई है, जिसमें चालक और खलासी को सबसे अधिक चोटें आई हैं.
सारण में बस और मिनी ट्रक की जोरदार टक्कर, कई यात्री घायल
छपरा-मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर मिनी ट्रक और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर की वजह से बस में सवार कई यात्री घायल हो गए.
बस और मिनी ट्रक की टक्कर
बताया जा रहा है कि मकेर से छपरा की तरफ जा रही बस और मिनी ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. घटना के बाद अफरा-तफरी मची गई है. राहगीरों की ओर से पुलिस को घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है. वहीं, खलासी और चालक को स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
कई यात्री हुए घायल
घायलों में चार-पांच महिलाएं भी शामिल हैं और अभी तक इस घटना में घायलों के नाम पता नहीं चल सका है. घटना में मिनी ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. दुर्घटना का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है. वहीं, यात्रियों ने बताया कि बस अपने लेन में चल रही थी जबकि मिनी ट्रक रॉन्ग साइड से आकर बस में सामने से टकरा गई, जिसके कारण यह भीषण हादसा हुआ.