छपरा: बिहार के छपरा में पुलिया के नीचे से महिला का जला शव बरामद (Police Recovered Burnt Dead Body In Chapra) हुआ है. गरखा थाना क्षेत्र के एनएच 722 पर अलोनी के नजदीक शांति लाइन होटल के पीछे बनवारी डीह जाने वाले रास्ते पर महिला का शव बरामद हुआ. सूचना मिलने के बाद गरखा थाना मौके पर पहुंची और जले हुए शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. तभी से मृतक महिला के शव की शिनाख्त में लगी है.
ये भी पढ़ें-दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए NH पर आगजनी, बगहा पुलिस ने किया लाठीचार्ज
जली हुई महिला का शव बरामद: मामला गरखा थाना क्षेत्र के अलोनी इलाके के पास पुलिया के नीचे की है. जहां एक महिला का जला हुआ शव किसी व्यक्ति ने देखा उसके बाद सभी आसपास के लोगों को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
शव के शिनाख्त में जुटी पुलिस:वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची गरखा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक उक्त मृतक महिला के लाश के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं पुलिस ने लावारिश जले अवस्था में इस शव के शिनाख्त में लगी हुई है. वहीं इस महिला की पहचान अबी तक नहीं हो पाई है. पुलिस इस मामले में काफी अनुसंधान करने में जुटी है.
पुलिस को हत्या की आशंका: पुलिस इस बात की भी तलाश में जुटी है कि आखिर इस महिला की लाश यहां कैसे आई, या फिर किसी ने इसकी हत्या कर यहां जलाया है. इन सारी बातों की जानकारी जुटाने में गरखा पुलिस लगी हुई है.