छपराःवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट के साथ ही रेल बजट भी प्रस्तुत किया. इस रेल बजट में पूर्वोत्तर रेलवे को कुल 6,900 करोड़ आवंटित किया गया है. जिसमें पूरे पूर्वोत्तर रेलवे में होने वाले कार्य के लिए अलग-अलग राशि आवंटित की गई है. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल का छपरा एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और छपरा सबसे ज्यादा रेलवे को रेवेन्यू देने वाला पूर्वोत्तर रेलवे का इकलौता रेलवे स्टेशन है.
ये भी पढ़ेंःPappu Yadav On Budget: 'बिहार 2 लाख 65 हजार GST देता है.. लेकिन बजट में केंद्र 500 करोड़ भी नहीं देती'
प्लेटफार्म के लिए राशि आवंटितः छपरा को इस रेल बजट में कई सौगातें मिली हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण छपरा मुजफ्फरपुर वाया रेवा घाट होकर बन रही नई लाइन के लिए भी राशि आवंटित की गई है, इसके साथ ही छपरा बलिया दोहरीकरण, छपरा यार्ड के मॉडलिंग, छपरा स्टेशन के दूसरे उत्तर छोड़ निकास द्वार और 3 नए बन रहे प्लेटफार्म के लिए भी राशि आवंटित हुई है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के रहने के लिए बैरक बनाए जाने के लिए भी इस बजट में प्रावधान किया गया है.
ओवरब्रिज बनाने के लिए राशि आवंटितः छपरा जिले की श्याम कोरिया और मशरख के बीच फाटक संख्या 34 पर सड़क ओवरब्रिज बनाने खैरा और पटेरी के बीच फाटक संख्या 7 पर सड़क ओवरब्रिज बनाने कोपा सम्होता दाउदपुर के बीच फाटक संख्या 57 58 60 पर ओवरब्रिज बनाने के लिए राशि का प्रावधान हुआ है. इसके साथ ही छपरा कचहरी रेलवे यार्ड में पूरी लंबाई की क्षमता वाली एक डाउनलोड लाइन भी बनाई जाएगी. इसके साथ ही गौतम स्थान स्टेशन पर एक अतिरिक्त लाइन बनाई जाएगी.