बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News: छपरा कचहरी स्टेशन के विकास के लिए बजट में राशि आवंटित, पूर्वोत्तर रेलवे को कुल 6,900 करोड़ मिले

बजट में पूर्वोत्तर रेलवे को कुल 6,900 करोड़ मिले हैं. छपरा को भी रेल बजट 2023 में कई सौगातें मिली हैं. जिसमें दोहरीकरण एवं तीसरी लाइन निर्माण हेतु कुल 1,531.80 करोड़ आवंटित हुए हैं. रेल पथ नवीनीकरण कार्य हेतु 450 करोड़ आवंटित हुए हैं.

छपरा कचहरी स्टेशन
छपरा कचहरी स्टेशन

By

Published : Feb 4, 2023, 2:56 PM IST

छपराःवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट के साथ ही रेल बजट भी प्रस्तुत किया. इस रेल बजट में पूर्वोत्तर रेलवे को कुल 6,900 करोड़ आवंटित किया गया है. जिसमें पूरे पूर्वोत्तर रेलवे में होने वाले कार्य के लिए अलग-अलग राशि आवंटित की गई है. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल का छपरा एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और छपरा सबसे ज्यादा रेलवे को रेवेन्यू देने वाला पूर्वोत्तर रेलवे का इकलौता रेलवे स्टेशन है.

ये भी पढ़ेंःPappu Yadav On Budget: 'बिहार 2 लाख 65 हजार GST देता है.. लेकिन बजट में केंद्र 500 करोड़ भी नहीं देती'

प्लेटफार्म के लिए राशि आवंटितः छपरा को इस रेल बजट में कई सौगातें मिली हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण छपरा मुजफ्फरपुर वाया रेवा घाट होकर बन रही नई लाइन के लिए भी राशि आवंटित की गई है, इसके साथ ही छपरा बलिया दोहरीकरण, छपरा यार्ड के मॉडलिंग, छपरा स्टेशन के दूसरे उत्तर छोड़ निकास द्वार और 3 नए बन रहे प्लेटफार्म के लिए भी राशि आवंटित हुई है. इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर राजकीय रेल पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के रहने के लिए बैरक बनाए जाने के लिए भी इस बजट में प्रावधान किया गया है.

ओवरब्रिज बनाने के लिए राशि आवंटितः छपरा जिले की श्याम कोरिया और मशरख के बीच फाटक संख्या 34 पर सड़क ओवरब्रिज बनाने खैरा और पटेरी के बीच फाटक संख्या 7 पर सड़क ओवरब्रिज बनाने कोपा सम्होता दाउदपुर के बीच फाटक संख्या 57 58 60 पर ओवरब्रिज बनाने के लिए राशि का प्रावधान हुआ है. इसके साथ ही छपरा कचहरी रेलवे यार्ड में पूरी लंबाई की क्षमता वाली एक डाउनलोड लाइन भी बनाई जाएगी. इसके साथ ही गौतम स्थान स्टेशन पर एक अतिरिक्त लाइन बनाई जाएगी.

रेलखंड के दोहरीकरण के लिए राशि आवंटितः वहीं, माझी हाल्ट स्टेशन पर तीसरी लाइन के निर्माण की स्वीकृति भी इस बजट में दी गई है, जबकि छपरा बलिया रेलखंड के दोहरीकरण में मांझी रेलवे पुल पर चल रहे कार्य को आगे बढ़ाने के लिए भी रेलवे ने राशि आवंटित कर दी है. इस बात की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. नई लाइन निर्माण के लिए 792 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं. आमान परिवर्तन के बचे कार्यों को पूर्ण करने के लिए 188 करोड़ आवंटित हुए हैं.

इस मद में मिली इतनी राशिः वहीं, दोहरीकरण एवं तीसरी लाइन निर्माण हेतु कुल 1,531.80 करोड़ आवंटित हुए हैं. रेल पथ नवीनीकरण कार्य हेतु 450 करोड़ आवंटित हुए हैं. आर.ओ.बी./आर.यू.बी. के निर्माण हेतु 217 करोड़, पुलों के सुदृढ़ीकरण हेतु 109 करोड़ आवंटित, पुलों के सुदृढ़ीकरण हेतु 109 करोड़ आवंटित, यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं विकास के लिये 328 करोड़ आवंटित, सिगनल एवं दूर संचार कार्य हेतु 131 करोड़ आवंटित, विद्युत कार्य हेतु 199 करोड़ आवंटित, यातायात सुविधाओं के विकास के लिये 105 करोड़ आवंटित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details