बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: बाढ़ के पानी के कारण अमनौर-तरैया मुख्य मार्ग बाधित, मदद की आस में ग्रामीण

बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए लोग अपने घरों को छोड़कर के आवश्यक सामानों के साथ ऊंचे स्थानों पर रहने लगे हैं. इस समय ज्यादातर समस्या पशुओं के चारे को लेकर है. सारण के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर गए हैं. वहीं लोगों तक कोई प्रशासनिक सहायता अब तक नहीं पहुंच पाई है.

सारण
सारण

By

Published : Jul 29, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 12:45 PM IST

सारण:जिले के तरैया प्रखंड में बाढ़ का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. पचभिण्डा, किशुनपुरा, भेलहरी, फरीदपुरा, मझोपुर, रशीदपुर और पचरौर बाजार सहित दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से इन इलाकों में दहशत का माहौल है. इसी क्रम में अमनौर-तरैया मुख्य सड़क पर बुधवार सुबह से पानी की तेज धार रोड के ऊपर से गुजरते हुए रिहाइश इलाकों में पानी प्रवेश कर रहा है.

रिहाइश इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी

बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए लोग अपने घरों को छोड़कर के आवश्यक सामानों के साथ ऊंचे स्थानों पर रहने लगे हैं. इस समय ज्यादातर समस्या पशुओं के चारे को लेकर है. सारण के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर गए हैं. वहीं लोगों तक कोई प्रशासनिक सहायता अब तक नहीं पहुंच पाई है. साथ ही अब तक नाव की व्यवस्था भी नहीं की गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इलाके में घुसा बाढ़ का पानी
गौरतलब है कि नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार की रात तक इलाके में बाढ़ का पानी कम था. इसके बाद आज सुबह से पानी का बहाव काफी तेज हो गया है. वहीं अब बाढ़ का पानी स्थानीय लोगों के घरों में भी प्रवेश करने लगा है. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा अब तक कोई सहायता नहीं पहुंच पाई है.

Last Updated : Jul 30, 2020, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details