सारण:जिले के परसा प्रखंड के उतिमपुर स्थित सुंदरी देवी मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के प्रांगण में डॉ. एचके सिंह द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. आवश्यकता अनुसार मरीजों की खून की जांच और दवा वितरण भी किया गया. स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक छोटेलाल राय और डॉ. एच के सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
ये भी पढ़ें-सारण के लाल ने किया कमाल, हिमांशु बने मेघालय राज्य योजना आयोग के सदस्य
अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार कृषि प्रधान राज्य है. किसानों के उत्थान के लिए प्रयास जारी है कृषि मंत्री ने कहा कि डॉ. एचके सिंह द्वारा अस्पताल परिसर में किसान के उत्थान के लिए बीज रिसर्च सेंटर खोलने की अपील की गई है. कृषि मंत्री ने स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन के उपरांत अस्पताल परिसर की भूखंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान काफी भूमि उपलब्ध पाई गई, जहां आगामी समय में बीज रिसर्च केंद्र स्थापित करने का आश्वसन दिया.