छपरा:बिहार (Bihar) के सारण (Saran) जिलों में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी बिना किसी भय के लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला एकमा प्रखंड क्षेत्र के रसूलपुर थाना इलाके का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने रेडिएंट कंपनी के वसूली एजेंट (Recovery Agent) को गोली मारकर करीब सात लाख रूपये लूट लिये. लूट की ये घटना छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर वंशी छपरा गांव की है.
ये भी पढ़ें:गोपालगंज में एक किलो नेपाली चरस और पिस्टल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार
इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल एजेंट को इलाज के लिये एकमा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज जारी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एजेंट एकमा स्थित तीन कंपनियों से पैसा वसूली कर बाइक से रसूलपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने के लिये जा रहा था. इसी दौरान छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर वंशी छपरा गांव के समीप दो बाइक पर सवार पांच हथियारबंद अपराधियों ने एजेंट को घेर लिया और पैसों से भरा बैग छीनने लगे. इसपर एजेंट ने अपराधियों का विरोध किया. जिसपर अपराधियों ने एजेंट को गोली मारकर दी. गोली मारने के बाद बदमाशों ने पैसों से भरा बैग लेकर वहां से फरार हो गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही रसूलपुर थाना अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर घायल एजेंट से घटना की जानकारी ली.