समस्तीपुरः मुजफफरपुर से समस्तीपुर मेला देखने आए एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. हलई थाना क्षेत्र के इंदवारा बाबा केवल स्थान में रामनवमी का मेला देखने आईं दो महिला दर्शनार्थियों की एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं दो लोग इसमें गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर पटोरी मार्ग को कई देर तक जाम कर दिया.
जानकारी के मुताबिक बाबा केवल की पूजा करने आए मुजफ्फरपुर की शैल देवी और सुनैना देवी पूजा करके पैदल लौट रही थी. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरा मच गई. वहीं आरोपी चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया.