बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर : अपराधी को पकड़ने गई पुलिस को चाकू से गोदा, तीन पुलिसकर्मी घायल

एक हत्याकांड के मामले में विभूतिपुर पुलिस अपराधी को पकड़ने गई थी. तभी अपराधी ने पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया.

हरप्रीत कौर, एसएसपी

By

Published : May 25, 2019, 11:33 PM IST

समस्तीपुर: जिले के रोसड़ा थाना इलाके के रहुआ गांव में विभूतिपुर पुलिसकर्मियों पर एक अपराधी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें तीन पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें एक पुलिसकर्मी की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया.

दरअसल विभूतिपुर थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में पुलिस को जगदीश शर्मा की तलाश थी. पुलिस को सूचना मिली कि जगदीश शर्मा रहुआ पुल के पास खेत पर काम कर रहा है. जानकारी मिलते ही विभूतिपुर पुलिस अपने दल बल के साथ रहुआ पुल के पास धर पकड़ में लग गये.

क्या है मामला
जिसमें सिपाही राधे कुमार ड्राईवर कुणाल मिश्रा और थाना के मुंशी जीप से उतर कर जगदीश शर्मा की घेराबंदी करने लगे. उसी समय जगदीश शर्मा अपने पास रखे चाकू से तीनों पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे तीनों सिपाही खून से लथपथ होकर वहीं गिर गए.

मामले की सीसीटीव फुटेज

पुलिस ने अपराधी को पकड़ा
वहीं, इसकी सूचना पर भारी संख्या में पुलिस के जवानों ने पहुंच कर अपराधी को पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी हरप्रीत कौर अस्पताल पहुंच गईं. घायल सिपाही का हाल-चाल जानते हुए बेहतर इलाज के लिए अपने पुलिस अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये.

एसपी पहुंची अस्पताल
पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि विभूतिपुर थाना इलाके में एक व्यक्ति की सिर कुचल कर हत्या के मामले में विभूतिपुर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी थी. जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति हाथ में भारी भरकम हथियार लेकर सोए हुए व्यक्ति पर ताबड़तोड़ हमला कर मौत की नींद उतार दिया था.

हरप्रीत कौर का बयान
उसी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान जगदीश शर्मा नामक व्यक्ति के रूप में हुई. पुलिस उसी को पकड़ने के लिए रहुआ पुल के पास पहुंची थी. जैसे ही उसे अपने कब्जे में पुलिसकर्मी लेना चाह रहे थे कि जगदीश शर्मा ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details