समस्तीपुरःबेरोजगारी हटाओ यात्रा के चौथे चरण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जिले के पटोरी में जनसभा किया. आरजेडी के इस कार्यक्रम में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ-साथ जिले के विभिन्न हिस्सों से आए आरजेडी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने रोजगार के मुद्दे पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर बरसे.
तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ रथ नीतीश सरकार को सुनाई खरीखोटी
राष्ट्रीय जनता दल के बेरोजगारी हटाओ यात्रा रथ पर सवार होकर नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जिले के पटोरी पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. कर्पूरी ठाकुर स्टेडियम में आयोजित आरजेडी के इस बेरोजगारी हटाओ यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने रोजगार के मुद्दे पर नीतीश सरकार को खूब खरीखोटी सुनाई. साथ ही जिले में बंद उद्योग का मामला उठाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने रोजगार के सभी साधन को ध्वस्त कर दिया है.
'बिहार में लागू होगी डोमिसाइल'
तेजस्वी यादव ने पार्टी के चुनावी एजेंडा का एलान करते हुए कहा कि अगर राज्य में आरजेडी सत्ता में आती है तो बिहार में डोमिसाइल लागू किया जाएगा. साथ ही किसानों के सभी कर्ज माफ होंगे. इस बेरोजगारी यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार को भी सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों पर घेरा. उन्होंने कहा कि गांधी के हत्यारे देशभक्ति की बात करते हैं. दरअसल केंद्र नए कानून के जरिये गरीबों के खिलाफ षड्यंत्र रचने में लगा है.
ये भी पढ़ेंःनीतीश-सुमो पर RJD का नया पोस्टर वार, 'क्यूं न ट्रंप से मांगा जाए विशेष राज्य का दर्जा'
बिहार यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी
बता दें कि तेजस्वी यादव बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बिहार यात्रा पर निकले हैं, उनकी तीन चरणों की यात्रा पूरी हो चुकी है, अब वह चौथे चरण की यात्रा पर निकले हैं. इसी क्रम में वह समस्तीपुर पहुंचे थे,जहां उनकी जनसभा में स्टेडियम में काफी संख्या में लोग जुटे थे. वहीं, जिले के सभी आरजेडी विधायक और पार्टी के बड़े नेता भी मौजूद रहे.