समस्तीपुरःजिले में अपराध की समीक्षा को लेकर प्रभारी एसपी योगेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही सभी थानाध्यक्षों से लंबित मामलों की जानकारी ली.
समस्तीपुरः प्रभारी SP ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, जारी किए निर्देश
प्रभारी एसपी योगेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध की समीक्षा को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों की समस्याओं को सुना और अपराध नियंत्रण को लेकर नया टास्क जारी किया.
अपराध नियंत्रण को लेकर नया टास्क
प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों की समस्याओं को सुना और अपराध नियंत्रण को लेकर नया टास्क जारी किया. प्रभारी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि थानाध्यक्षों को लंबित और एससी-एसटी मामले के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.
दो शिफ्टों में वाहन जांच
एसपी ने कहा कि नियमित रूप से वाहन की जांच के लिए हरेक थाने में एक पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी. इसके साथ ही सुबह 9 से 1 और शाम 5 से 6 बजे तक नियमित दो शिफ्टों में वाहनों की जांच होगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गश्ती दल के वाहनों में जीपीएस लगाए जाएंगे.