समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर चौक स्थित एक मोबाइल शोरूम से चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित डीआइयु की टीम ने घटना के बाद चोरी के मोबाइल और अन्य सामान सहित लूट में संलिप्त 6 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी सीमावर्ती दरभंगा जिले के हैं. इन सभी ने कल्याणपुर वैनी पूसा समेत सीमावर्ती क्षेत्रों में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
37 मोबाइल और लैपटॉप बरामद
आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी के बाद पुलिस को यह सफलता हासिल हुई है. पुलिस अधीक्षक विकास वर्मा ने बताया कि सदर डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसके पास से चोरी के 37 मोबाइल, लैपटॉप, एक ऑटो चार्जर और ब्लू कलर का मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.