बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर सोमवार को भी परिचालन बंद, इन ट्रेनों को किया गया रद्द

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के बीच हायाघाट और थलवाड़ा स्टेशनों के बीच पुल संख्या-16 पर बाढ़ का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. इसलिए 28 जुलाई को इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया था.

फाइल फोटो

By

Published : Jul 29, 2019, 3:33 PM IST

समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर 24 घंटे से ज्यादा समय से रेलों का परिचालन बंद है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा है कि बाढ़ के कारण सोमवार को भी ट्रेनों का परिचालन इस रेलमार्ग पर बंद रहेगा.

28 जुलाई को ट्रेनों के परिचालन में किया गया था बदलाव
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के बीच हायाघाट और थलवाड़ा स्टेशनों के बीच पुल संख्या-16 पर बाढ़ का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. इसलिए 28 जुलाई को इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया था. यहां बाढ़ की स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है और यही वजह है कि 29 जुलाई को भी समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर चलने वाली कुछ और ट्रेनों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है.

जो ट्रेनें रद्द की गई, उनमें प्रमुख हैं:

  • 75212 दरभंगा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन
  • 75225 समस्तीपुर-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन
  • 75207 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन
  • 55519 समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर ट्रेन
  • 75253 समस्तीपुर-दरभंगा पैसेंजर ट्रेन
  • 55527 जयनगर-पटना पैसेंजर ट्रेन
  • 55528 पटना-जयनगर पैसेंजर ट्रेन
  • 75254 दरभंगा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन
  • 55554 समस्तीपुर-पैसेंजर ट्रेन
  • 15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस

इन ट्रेनों के परिचालन में भी हुआ बदलाव
वहीं, कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से प्रारंभ किया जा रहा है. सीपीआरओ ने कहा कि 28 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली 53041 हावड़ा-जयनगर पैसेंजर ट्रेन का समापन बरौनी में होगा. वहीं, 29 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 53042 जयनगर-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन बरौनी से किया गया है. 28 जुलाई को मनिहारी से खुलने वाली 15283 मनिहारी-जयनगर एक्सप्रेस कानपुर से खुलेगी. 29 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली बिहार एक्सप्रेस समस्तीपुर से खुलेगी. 28 जुलाई को सियालदह से खुली सियालदह एक्सप्रेस अब कानपुर से खुलेगी. इसके साथ ही 29 जुलाई को खुलने वाली सियालदह एक्सप्रेस समस्तीपुर से खुलेगी. 28 जुलाई को कोलकाता से खुलने वाली कोलकाता सीतामढ़ी एक्सप्रेस बरौनी से खुलेगी और 29 जुलाई को कोलकाता से खुलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details