बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अयोध्या मामले में SC के फैसले के बाद, धार्मिक स्थलों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

इस मामले पर जिला समेत पूरे प्रदेश में एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात पूरे हाई लेवल पर है. अयोध्या विवाद मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद

धार्मिक स्थलों पर एहतियातन बढ़ाई गई सुरक्षा

By

Published : Nov 9, 2019, 3:01 PM IST

समस्तीपुर: देश के सबसे बड़े पुराने और सबसे बड़े विवादों में से एक अयोध्या विवाद मामले का आज अंत हो गया. सर्वोच्च न्यायालय में लगातार 40 दिन की सुनवाई के बाद आज 5 जजों की संवैधानिक पीठ मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने यह ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. इस मामले को देखते हुए प्रदेश समेत जिले के विभिन्न मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों पर पुलिस नें एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है.

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस

'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना'
इस बाबत जब ईटीवी भारत की टीम ने जिले के प्रबुद्ध लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि आज देश के सबसे बड़े धार्मिक विवाद का अंत होने वाला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस देश में सदियों से दोनों समुदाय के लोग एक साथ रहते आ रहे हैं. स्थानीय लोग कहते हैं कि इस देश की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि यहां जब भी जाति, धर्म, रूप रंग, नस्ल, क्षेत्र के बारे में कोई बात होती है तो देश में सभी लोग एक हो जाते हैं. इस दौरान जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस मुस्तैद दिखी.

ईटीवी भारत संवाददाता की खास रिपोर्ट

'अमन रहेगा कायम'
लोगों का कहना है कि दोनों समुदाय के लोग आपस में अमन और आपसी सौहाद्र को कायम रखें. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर जिला समेत पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात पूरे हाई लेवल पर हैं.

धार्मिक स्थल पर तैनात पुलिस बल

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
गौरतलब है कि प्रदेश में सुरक्षा के इंतजामात और कड़े किए जा रहे हैं. प्रशासन की सोशल साईट समेत धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर है. फैसले के मद्देनजर सूबे के कई राजनीतिक दलों से लेकर सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने शांति बनाए रखने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details