बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 24 घंटे में सामान सहित चोरों को किया गिरफ्तार

गोविंदपुर चौक पर 6 बदमाश बाइक पर सवार होकर आए. वहीं अरुण और उसके भाई के साथ मारपीट की. इसके बाद उससे मोबाइल से भरा बैग और 18 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले के लिए एक टीम का गठन किया. इस टीम ने 24 घंटे के अंदर ही 2 अपराधियों को लूटे गए मोबाइल के साथ पकड़ लिया.

समस्तीपुर पुलिस ने चोर को 24 घंटे मे किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 26, 2019, 12:04 AM IST

समस्तीपुर: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ मिली है. पुलिस ने चुस्ती दिखाते हुए 24 घंटे में ही मोबाइल चोरी करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने अभी 2 अपराधियों को पकड़ा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम को पुरस्कार भी दिया जाएगा.

बंदूक की नोक पर मोबाइल कारोबारी से लूट
दरअसल, पूरा मामला रोसरा थाना क्षेत्र का है. जहां के एक मोबाइल कारोबारी अरुण कुमार से 6 अपराधियों ने बंदूक की नोक पर मोबाइल से भरा बैग लूट लिया. वहीं इसके अलावा 18 हजार रुपये भी लूट कर फरार हो गए.

बताया गया है कि अरुण कुमार बीती रात को अपनी दुकान बंद कर अपने भाई सुशील कुमार के साथ घर जा रहे थे. तभी गोविंदपुर चौक पर 6 बदमाश बाइक पर सवार होकर आए. वहीं अरुण और उसके भाई के साथ मारपीट की. इसके बाद उससे मोबाइल से भरा बैग और 18 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.

13 मोबाइल बरामद

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
इस घटना के बाद रोसरा थाना में मामला दर्ज कराया गया. वहीं पुलिस ने इस मामले के लिए एक टीम का गठन किया. पुलिस की टीम ने जल्दी ही कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरु कर दी. इस टीम ने 24 घंटे के अंदर ही 2 अपराधियों को लूटे गए मोबाइल के साथ पकड़ लिया. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया कि बाकी 4 अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं इस पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

चोरों को लुटे हुए सामान सहित 24 घंटे में किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details