बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur Nagar Nigam: दूसरे दिन भी सफाईकर्मी हड़ताल पर रहे, गंदगी का लगा अंबार

अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर समस्तीपुर नगर निगम के स्थायी और दैनिक सफाईकर्मी हड़ताल (Cleaning Staff On Strike In samastipur) पर चले गये हैं. सफाईकर्मियों के हड़ताल के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर नगर निगम
समस्तीपुर नगर निगम

By

Published : Apr 28, 2022, 6:40 PM IST

समस्तीपुरः नौ सूत्री मांगों को लेकर समस्तीपुर नगर निगम (Samastipur Municipal Corporation) के सफाईकर्मियों की हड़ताल गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी (Cleaning Staff On Strike) रहा. स्थायी और अस्थायी दोनों के तरह के सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण शहर में गंदगी का अंबर लग गया है. दुर्गंध के कारण कई इलाकों में लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. यहीं नहीं कई जगहों पर दुकानदार और मोहल्ले के लोग गंध से बचने लिए अपने जुगाड़ से ब्लीचिंग पाउडर छिड़कर कर किसी तरह वहां रह रहे हैं.

पढ़ें- बिहार में 5 नगर निगम का विस्तार, लेकिन कर्मियों की घोर कमी से जूझ रहा कॉर्पोरेशन

नौ सूत्री मांगों को लेकर हड़तालःहड़ताल पर गये सफाईकर्मियों की नौ सूत्री मांग है. सफाईकर्मियों ने बताया कि हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है. लंबित ईपीएफ राशि का भुगतान, स्थायी कर्मियों की सेवा पुस्तिका अपडेट नहीं होना, कटौती की राशि सूद सहित कर्मियों के खाते में जमा करने, रिटायर नियमित कर्मियों के सेवांत लाभ का भुगतान, सहित कई मांगे हैं. सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि उनकी मांगों को पूरा करने का भरोसा वर्षों से दिया जा रहा है, लेकिन पूरा नहीं किया जा रहा है.

हाल में बना है नगर निगमःनगर परिषद समस्तीपुर हाल ही में अपग्रेड होकर नगर निगम बना है. अपग्रेड होने के निर्वाचित बोर्ड भंग हो चुका है. वहीं निगम के अधिकारी इन दिनों नये परिसीमन और वार्डों के गठन में व्यस्त हैं. नगर निगम से जुड़ें अधिकारी नियमानुसार कार्रवाई प्रक्रियाधीन बता रहे हैं. वहीं वरीय अधिकारी जनहित में हड़ताल से वापस लौटने की बात कर रहे हैं.

पढ़ें-कृषि बहुल क्षेत्रों को निगम में शामिल किए जाने पर उठे सवाल, निगम प्रशासन कराएगा सर्वेक्षण और जांच

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details