समस्तीपुर की वंदना बनीं लेफ्टिनेंट समस्तीपुर:जिले के सिमरिया भिंडी पंचायत के मालीपुर गांव के रहने वाले सूबेदार मेजर प्रकाश यादव के घर में खुशी का माहौल है. सूबेदार प्रकाश यादव की एक पुत्री वंदना यादव ने लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने के बाद परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है. वंदना की इस सफलता ने अन्य बेटियों का हौसला भी बढ़ा दिया है.
समस्तीपुर की बेटी वंदना यादव बनी सेना में लेफ्टिनेंट समस्तीपुर की वंदना बनी लेफ्टिनेंट: वहीं वंदना यादव के चाचा जयप्रकाश यादव इस पंचायत के पूर्व मुखिया भी रह चुके हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकाश यादव असम राइफल में सूबेदार मेजर के पद पर पदस्थापित हैं. वहीं लखनऊ में वंदना यादव का लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने के बाद परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.
माता-पिता का सिर हुआ फक्र से ऊंचा "गांव में हर्ष है. बच्ची शुरू से मेहनती थी. वंदना ने बीएससी नर्सिंग कमांड हॉस्पिटल लखनऊ में चार साल की ट्रेनिंग की है. उसके बाद 2 दिसंबर को लेफ्टिनेंट रैंक के लिए कमीशन हुआ और उसने शपथ ली."- जयप्रकाश यादव, वंदना यादव के चाचा
लखनऊ में चार साल की ट्रेनिंग:जयप्रकाश यादव के बड़े भाई प्रकाश यादव, सूबेदार मेजर के पद पर हैं. उनके तीन बच्चे हैं. दो बेटी वंदना यादव और नंदनी कुमारी और एक बेटा अमित कुमार. लखनऊ में रहकर बड़ी पुत्री वंदना यादव ने प्रशिक्षण लिया और उनका लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है.
सूबेदार मेजर प्रकाश यादव की बेटी लेफ्टिनेंट बनी गांव में जश्न का माहौल: वंदना की सफलता से पूरे परिवार एवं गांव में खुशी का माहौल है. चाचा जयप्रकाश यादव ने बताया कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. सुदूर देहात की रहने वाली एक बच्ची आज लेफ्टिनेंट पद पर सुशोभित हुई है. वहीं उन्होंने बताया कि वंदना की छोटी बहन नीट की तैयारी कर रही है और उसका छोटा भाई अमित कुमार बीटेक कर रहा है.
'बचपन में पहना करती थी पिता की वर्दी'- वंदना के चाचा: उन्होंने आगे बताया कि लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने की सूचना जैसे ही उन्हें मिली, वह भी बधाई देने के लिए लखनऊ अपने भाई के घर पहुंच गए. जयप्रकाश यादव ने बताया कि पूरे पंचायत के लोगों को जब जानकारी मिली तो पूरे पंचायत के लोगों में खुशी का माहौल बन गया. वंदना यादव बचपन से ही पढ़ने में तेज थी और उन्हें अपने पिता की वर्दी पहनने को लेकर बड़ा ही शौक था.
"हम सभी बहुत खुश है. दूसरे विद्यार्थी भी वंदना से प्रभावित हुए हैं. पूरे गांव में जश्न का माहौल है. एक बेटी की सफलता से दूसरी बेटियों का हौसला बढ़ेगा."- वकील यादव, ग्रामीण
पढ़ें:BPSC 67th Result 2023: रोहतास की बेबी प्रिया बनेगी एसडीएम, पिता के सपने को पूरा किया तो मां के छलके आंसू