सहरसा/बेतिया/गोपालगंज/समस्तीपुर/अरवल: राज्य के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को आरजेडी ने सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन किया. इसमें कई विपक्षी दल भी शामिल रहे. बंद का असर सभी जगह देखने को मिला. कहीं रेल ठप रहा तो कहीं घंटों तक सड़क जाम रहा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर आगजनी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन रोक कर प्रदर्शन
जिले के सिमरी-बख्तियापुर रेलवे स्टेशन पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही रानीहाट-सोनबरसाराज बाईपास मेन रोड पर आगजनी कर घंटों यातायात बाधित किया.
एनएच 7 पर वाहनों की लगी लंबी कतार
बेतिया में कांग्रेस विधायक मदन मोहन तिवारी के नेतृत्व में पूरे शहर को कार्यकर्ताओं ने बंद कराया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आगजनी और बैरिकेडिंग कर यातायात को प्रभावित कर दिया, जिससे एनएच 7 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. प्रभावित इलाकों में सोवा बाबू चौक, लाल बाजार चौक, हारीवाटिका चौक, स्टेशन चौक, मोहर्रम चौक समेत कई जगह शामिल रहे.