बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पार्सल घरों में 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया', रेल मंडल ने लिया बंद करने का फैसला

रेल मंडल ने इस्तेमाल नहीं हो रहे सभी पार्सल घरों को चिन्हित कर इन्हें बंद करने का प्रस्ताव मुख्यायल को भेजा है. इनसे आमदनी कुछ नहीं है लेकिन, महीने में वेतन देने का खर्चा जरूर हो रहा है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

By

Published : Dec 1, 2019, 10:13 PM IST

समस्तीपुर: समस्तीपुर रेल मंडल के दर्जनों पार्सल घरों पर जल्द ताले लटकने वाले हैं. रेल मंडल बेकार पड़े सभी पार्सल घरों को चिन्हित कर उन्हें बंद करने की कवायद में जुटा है. जानकारी के मुताबिक इन पार्सल घरों से विभाग को आमदनी अठन्नी है. लेकिन, खर्चा रुपया है.

आलम यह है कि इस रेल डिवीजन के दर्जनों पार्सल घरों में आजकल एक भी ग्राहक नहीं पहुंच रहा है. वहीं, सामानों की आवाजाही का हाल यह है कि कई स्टेशनों पर बने पार्सल घरों में महीनों से एक रुपये तक की बुकिंग नहीं हुई है. ऐसे में रेल प्रशासन ने इन्हें बंद करने का फैसला लिया है.

पार्सल घरों में का काम पड़ा मंदा

रेल मंडल ने मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव
रेल मंडल ने इस्तेमाल नहीं हो रहे सभी पार्सल घरों को चिन्हित कर इन्हें बंद करने का प्रस्ताव मुख्यायल को भेजा है. आंकड़ों के अनुसार इस डिवीजन के अंतर्गत आने वाले हसनपुर रोड, बैरगिनिया, मानिकपुर, रुसेराघाट, बनमंकी, गमहरिया, पूर्णिया कोर्ट, बिहारीगंज, जनकपुर रोड, घोड़ासाहन, चनपटिया और पीपरा स्टेशनों के पार्सल घरों में कामकाज ठप है. इनसे आमदनी कुछ नहीं है. लेकिन, महीने में वेतन देने का खर्चा जरूर हो रहा है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:पशुपति पारस बोले- रघुवंश प्रसाद सिंह अब बूढ़े हो गए हैं, कुछ भी बोलते रहते हैं

बंद ही है बस आदेश का है इंतजार- अधिकारी
इन हालातों पर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने कहा कि कार्यकारी तौर पर ये पार्सल बुकिंग ऑफिस बन्द ही है. मुख्यायल से ऑर्डर के बाद यहां के कार्यरत स्टॉफ को भी अन्य जगहों पर पदस्थापित किया जाएगा. इसके इंतजाम किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details