समस्तीपुर: एनआरसी और सीएए को लेकर पूरे देश में विपक्ष विरोध कर रहा है. जिले में 'संविधान बचाओ संघर्ष समिति' के बैनर तले से कई संगठनों ने सत्याग्रह कर इसका विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ रही.
जिला मुख्यायल स्थित सरकारी बस स्टैंड में कई संगठनों ने सयुक्त रूप से एनआरसी और सीएए विरोध किया. इस कानून के विरोध में छात्र संगठन अनिश्चितकालीन सत्याग्रह कर रहे हैं. इसके माध्यम से प्रदर्शनकारी सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में भाकपा माले सहित कई संगठन शामिल है.