बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी, CCTV की नजर में होगी मतों की गिनती

23 मई को होने वाली मतगणना की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. बैठक कर मतदानकर्मियों को तमाम जानकारी दी जा रही है.

बैठक में शामिल मतदान कर्मी

By

Published : May 21, 2019, 3:17 PM IST

समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर लोकसभा और समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र की मतगणना 23 मई को समस्तीपुर कॉलेज में होगी. मतगणना को लेकर समस्तीपुर कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये हैं. मतगणना की निगरानी सीसीटीवी से भी की जाएगी. दोनों लोकसभा क्षेत्र में मतगणना को लेकर 164 टेबल लगाए गए हैं.

मतगणना को लेकर 164 टेबल
मोरवा और मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र में 12-12 टेबल लगाए गए हैं. वहीं कुशेश्वरस्थान, हायाघाट, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, सरायरंजन उजियारपुर, विभूतिपुर, रोसरा और पातेपुर विधानसभा में मतगणना को लेकर 14 -14 टेबल लगाए जाएंगे.

बैठक में शामिल मतदान कर्मी

बनाये गये मीडिया सेंटर
मतगणना को लेकर मीडिया कोषांग के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में बताया गया कि मीडिया के लोग मुख्य गेट से मतगणना केंद्र में प्रवेश करेंगे. इसके लिए मीडिया सेंटर भी बनाये गये हैं,जहां वह अपने साथ मोबाइल लेकर जा सकते हैं.लेकिन मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकते हैं

मतगणना केंद्र के 100 मीटर की दायरे में वाहनों के प्रवेश पर रोक
मतगणना केंद्र का स्ट्रांग रूम 6:45 बजे कैंडीडेट या फिर उनके एजेंटों के सामने खोला जाएगा. मतगणना टेबल पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रेंडमाइजेशन विधि से की जाएगी. मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगायी गयी है. समस्तीपुर-रोसड़ा मार्ग पर जितवारपुर मंदिर और एनसीसी ऑफिस के पास ड्रॉप गेट बनाया गया है. कोई भी वाहन वहां से कॉलेज गेट की ओर नहीं आएगा. इस बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details