समस्तीपुर: लोकआस्था के महापर्व छठ पर पहले ही कोरोना ने रौनक छीन ली है. पहले ही कई नदियों के घाटों को खतरनाक घोषित किया जा चुका है. वहीं, अब जिले के कई तालाबों के घाटों को भी खतरनाक घोषित कर दिया है. बहरहाल भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालु खुद अब तालाबों की साफ-सफाई में जुट गए हैं. लेकिन यहां भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
महापर्व पर खतरनाक हुए घाट
दरअसल, पिछले साल जहां तालाब सूखे पड़े थे. वहीं, इस साल भारी बारिश की वजहों से लगभग सभी तालाब पानी से लबालब भरे हैं. छठ को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जहां कई जगहों पर पम्पिंग सेट की मदद से पानी निकाला जा रहा है. वहीं, कई तालाबों के आसपास मिट्टी भरने का काम हो रहा है.