बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: चोर को रंगेहाथ पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर की जमकर पिटाई

पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले आरोपी चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है. पुलिस उसकी निशानदेही पर उसके साथियों का पता लगाने में जुटी है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Apr 26, 2020, 2:21 PM IST

समस्तीपुर:जिले में लोगों ने कानून को ताक पर रखकर एक चोर को तालिबानी सजा दी. मामला भोजपुर गांव का है. जहां, ग्रामीणों ने बुधवार देर रात एक घर में चोरी करते चोर को पकड़ने के बाद खंभे में बांधकर जमकर पिटाई की. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर उसके दो साथी चोर एक बक्सा लेकर फरार हो गए. बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को ग्रामीणों से कब्जे में लेकर थाने ले आयी.

भोजपुर गांव निवासी पीड़ित गृहस्वामी रामानंद महतो ने बताया कि बुधवार देर रात तीन-चार चोर उनके मेन गेट से अंदर घुस आये. जिसकी आहट सुनने पर उनकी नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे परिवार समेत आसपास के लोग जग गए और एक चोर को पकड़ लिया. रामानंद ने बताया कि दो अन्य चोर घर से एक बक्सा लेकर फरार हो गये. बक्से में बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये नकद, आभूषण और कपड़े रखे हुये थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फरार चोरों का पता लगाने में जुटी पुलिस
वहीं, मौके से पकड़ाये चोर की पहचान रायपुर बुजुर्ग गांव निवासी अजय कुमार राय के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपी चोर के पास से चोरी की एक मोबाइल बरामद की है. थानाध्यक्ष संजीव चौधरी ने बताया कि कुछ महीने पहले आरोपी चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है. पुलिस उसकी निशानदेही पर उसके साथियों का पता लगाने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details