बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम मंदिर पर फैसले के बाद समस्तीपुर की गतिविधि पूरी तरह शांतिपूर्ण

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. इस बरसों पुराने मामले पर पांच जजों ने एकमत से निर्णय दिया. इसके अनुसार विवादास्पद जमीन ट्रस्ट को सौंपी जाएगी.

आवागमन शांतिपूर्ण तरीके से बहाल

By

Published : Nov 9, 2019, 3:05 PM IST

समस्तीपुरःदशकों से अयोध्या मामले में छाए विवाद के बादल छंट गए. सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का पूरे देश के लोगों ने स्वागत किया. वहीं, अगर जिले की बात की जाए तो, इस फैसले के बाद यहां सड़कों पर हालात सामान्य व पूरी तरह शांतिपूर्ण हैं.

शहर में बहाल आवागमन

आम दिन की तरह सड़कों पर आवागमन बहाल
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अगर समस्तीपुर जिले की बात की जाए तो सड़कों पर हालात पूरी तरह सामान्य हैं. आवागमन आम दिन की तरह सड़कों पर हैं. लोग सामान्य तरीके से अपने कामों में व्यस्त हैं. वैसे अगर सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो, सामान्य दिनों की तरह ही पुलिस व्यवस्था विभिन्न चौक चौराहे पर बहाल है.

सड़कों पर रोज की तरह चहल पहल

जिले में हालात सामान्य व शांतिपूर्ण
सबसे खास यह है की, फैसला किसी भी पक्ष में हो, सड़कों पर इसका कोई भी असर नहीं दिख रहा. वैसे इस फैसले के बाद जिले में हालात सामान्य व शांतिपूर्ण रहे इसको लेकर जिला प्रशासन ने कई निर्देश जारी किये हैं और पुलिस प्रशासन चौकस है.

चौकसी बरतते पुलिसकर्मी

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
बता दें कि अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. इस बरसों पुराने मामले पर पांच जजों ने एकमत से निर्णय दिया. इसके अनुसार विवादास्पद जमीन ट्रस्ट को सौंपी जाएगी. केन्द्र सरकार ट्रस्ट बनाएगी. मुस्लिम पक्षों को अलग से पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया गया है.

राम मंदिर मामले में फैसले के बाद शहर में पूरी तरह शांति

ABOUT THE AUTHOR

...view details