समस्तीपुर:समस्तीपुर नगर निगम (Samastipur Municipal corporation) के सफाई कर्मचारियों ने वेतन भुगतान में हो रही देरी से नाराज होकर हड़ताल कर दिया है. जिस वजह से पूरे शहर में कचरा निष्पादन का कार्य ठप पड़ गया है. शहर भर में जगह-जगह कचरा पड़ा हुआ है. जिससे अब दुर्गंध भी आने लगी है और आम जनता के लिए यह परेशानी का कारण बन गया है. हड़ताल से साफ-सफाई का काम पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है.
नगर परिषद से भले ही समस्तीपुर नगर निगम बन गया हो, लेकिन सफाई कर्मचारियों की समस्या सुलझने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर दैनिक सफाई कर्मचारी समय पर वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज हैं और हड़ताल पर चले गए हैं. बहरहाल साफ सफाई ठप होने से एक दिन के अंदर ही शहर की सूरत बदलने लगी है. कूड़ा प्वाइंट पर कूड़े का अंबार लग गया है. इधर, सड़कों पर भी दैनिक महिला सफाई कर्मचारियों ने झाड़ू नहीं लगाया. वहीं सभी सफाई वाहनों के दैनिक चालक भी इस हड़ताल में शामिल हो गए हैं.