समस्तीपुर: पूरे प्रदेश में जल जीवन हरियाली योजना को लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई. जिले में भी भारी संख्या में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. मानव श्रृंखला को लेकर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्यावरण जैसे मुद्दे पर क्रांतिकारी पहल की है.
रामनाथ ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सांस्कृतिक क्रांतिकारी के माध्यम से लोगों के मुद्दे को लेकर सजग हैं. ऐसा मुख्यमंत्री पूरे देश में सिर्फ नीतीश कुमार ही हैं. विपक्ष के विरोध पर उन्होंने कहा कि विरोधी के पास कोई मुद्दा ही नहीं है. हम लोग की पार्टी नीति के तहत ही काम कर रही है. जल बचने से ही लोगों का जीवन भी रहेगा.