समस्तीपुर: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. जहरीली शराब से हुई मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार समीक्षा बैठक की और शराबबंदी कानून को पूरी सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में धड़ल्ले से शराब की तस्करी (Liquor Smuggling in Samastipur) जारी है. ताजा मामला समस्तीपुर का है, जहां विभूतिपुर थाने में कार्यरत एएसआई अरुण कुमार पटेल के घर से शराब बरामद (Liquor Recovered from ASI Arun Kumar Patel House) हुई. इसके बाद आरोपी पुलिस पदाधिकारी को एसपी के निर्देश पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- DMCH के ब्वॉयज हॉस्टल से 99 कार्टन शराब बरामद, 5 लोग गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि विभूतिपुर थाने में कार्यरत एएसआई अरुण कुमार पटेल की काफी दिनों से शराब कारोबारियों से सांठगांठ थी. जिसकी भनक पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों को लगी. इसके बाद एसपी और रोसरा डीएसपी ने एएसआई अरुण कुमार पटेल के आवास पर छापेमारी की. इस दौरान उनके घर से एक बोतल शराब बरामद हुई. जिसके बाद आरोपी एएसआई को गिरफ्तार (ASI Arrested with Liquor in Samastipur) कर लिया गया और विभूतिपुर थाने के हाजत में बंद कर दिया गया. लगभग 16 घंटे बाद अभियुक्त को जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया.