बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur News: हीरा ज्वेलर्स लूट कांड की मुख्य आरोपी हसीना गिरफ्तार, एसटीएफ ने पटना से दबोचा

समस्तीपुर में अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप में लूट (Loot in jewelry shop in Samastipur) की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस काफी समय से अपराधियों की तलाश कर रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ की टीम ने हसीना को पटना से गिरफ्तार कर लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह नेपाल भाग गई थी.

समस्तीपुर में डागू हसीना गिरफ्तार
समस्तीपुर में डागू हसीना गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2023, 11:06 PM IST

समस्तीपुर:बिहार एसटीएफ की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. समस्तीपुर जिले में ज्वेलरी दुकान में 2 महीना पहले हुए लूट कांड ( Samastipur diamond jewelers robbery case) के शामिल 22 वर्षीय डाकू हसीना को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक हसीना अपने दोस्तों के साथ ग्राहक बनकर हीरा ज्वेलर्स नामक दुकान में गई थी. जहां पर करोड़ों रुपए के जेवरात लूटकर फरार हो गई थी. तब से पुलिस को डाकू हसीना की तलाश थी. बताया जाता है कि हसीना इस लूट कांड के असली मास्टरमाइंड है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में ज्वेलरी शॉप लूट मामले का खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार

ज्वेलरी लूट मामले का सरगना गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार मोहनपुर स्थित हीरा ज्वेलर्स से हसीना अपने चार साथियों के साथ मिलकर करोड़ों के जेवरात लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस लूट के क्रम में बदमाशों ने दुकान के कर्मियों को पिस्टल सटाकर दुकान में लगे सीसीटीवी और डीपीआर को भी अपने साथ ले भागे थे. घटना के बारे में बताया जाता है कि 3 दिसंबर को इस घटना को अंजाम दिया गया था. फिलहाल एसटीएफ की टीम डाकू हसीना से पूछताछ कर रही है. पूछताछ पूरा किए जाने के बाद उसे समस्तीपुर पुलिस को सौंप दिया. समस्तीपुर पुलिस हसीना को महिला थाने में सुरक्षित रखा है.

पुलिस कर रही पूछताछ: बताया जाता है कि घटना के बाद अंजली नेपाल फरार हो गई थी. जिसकी वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही थी. वहां कुछ दिन रहने के बाद वह कोलकाता भाग गई. उसके बाद बेगूसराय में रह रही थी. तीन दिन पहले वह किसी काम से पटना आई थी, जहां एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लि. हसीना इससे पहले गांव में एक युवक की मौत मामले में भी पुलिस के पकड़ में आई थी. फिलहाल समस्तीपुर पुलिस के द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details